सरस्वती विद्या मंदिर , हिम रश्मि परिसर में मनाया गया विश्व योग दिवस ।

International Yoga Day
शिमला | सरस्वती विद्या मंदिर , हिम रश्मि परिसर शिमला में   योग के महत्व के बारे में छात्रों को जानकारी देने के लिए विश्व योग दिवस मनाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर , हिमाचल शिक्षा समिति केअध्यक्ष श्री कुशल कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लेख राज ठाकुर जी भी उपस्थित रहे| विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के योग जैसे प्राणायाम, योगासन, सुखासन, वक्रासन, ध्यान,  का जप आदि किया |  विश्व योग दिवस पर श्री कुशल कुमार शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए छात्रों और स्टाफ सदस्यों को योग के फायदे बताकर योग को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।।उन्होंने शरीर को स्थिर रखने, विचारों को नियंत्रित करने और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा भरने के लिए योग को सबसे अच्छा तरीका बताया गया है।

Post a Comment

0 Comments