सरस्वती विद्या मंदिर हिम रश्मि परिसर में द्वितीय चरण की जिला स्तरीय खेलो का सफलतम समापन समारोह ।

HTML

शिमला | सरस्वती विद्या मंदिर हिम रश्मि परिसर में द्वितीय चरण की जिला स्तरीय खेलो का सफलतम समापन समारोह । इस समापन समारोह में मुखमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के राजनैतिक सलाहकार श्री त्रिलोक जमवाल जी ने सर्वप्रथम दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । ततपश्चात छात्रों का मार्गदर्शन किया , उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि केवल खेलो के माध्यम से ही खिलाडी का सर्वांगीण विकास हो सकता है । खेलो से खिलाडी की मानसिक / बौद्धिक , शारीरिक , सामिजिक , सामुदायिक , एवं नेतृत्त्व करने की

शक्ति का विकास होता है , जो विद्यार्थी खेलो में भागीदारी लेता है निश्चित ही वह पढाई में भी अग्रिम रहता है। जिसका उद्धरण सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि परिश्रम खिलाडी अकेले करता है लेकिन उसकी कामयाबी पूरी दुनिया देखती है | कुछ मिनटों या घंटे के मैच के लिए हमे पूरी वर्ष पूरी प्रति-दिन घंटो मेहनत करनी पड़ती है । उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाडियों को बेहतरीन प्रदशन के बधाईयाँ दी और विद्यालय को 11000 की नगद राशि भी भेंट की |आज के मुख्य वक्ता आदरणीय श्री राजेन्द्र कुमार जी ने भी खिलाडी भैया बहनों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि खेलें विद्यार्थी के आनन्दमय कोष को प्रज्जलवित करती है क्योंकि खेलने से हमें आनन्द की अनुभूति होती है और हमारा प्रसन्नचित मन हमेशा ही स्वस्थ शरीर में वास करता है और खेलें हमे स्वस्थ और निरोग बनाती है उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज हम आजादी का

अमृत महोत्सव मना रहे है लेकिन | उन्होंने सभी खिलाडीयो को बधाईयाँ दी और उनके आगामी खेलों के लिए शुभकामनाए दी आज के इस कार्यक्रम में श्री त्रिलोक जमवाल जी ( राजनैतिक सलाहकार मुख्यमंत्री जी) मुख्य अतिथि के रूप में , श्री राजेन्दर जी ( प्रचार प्रमुख विद्याभारती उतर क्षेत्र ) मुख्य वक्ता वक्ता के रूप में, श्री ज्ञान जी ( संगठन मंत्री ), श्री मनोज जी ( कोषाध्यक्ष प्रान्त), (श्री कुशल जी (कौशल विकास प्रमुख प्रांत ) श्री ज्ञानी राम जी (महामंत्री जिला शिमला), श्री नरेन्दर जी ( कोषाध्यक्ष जिला शिमला) , श्री लेखराज जी ( प्रधानाचार्य स्थानीय विधालय व खेल संयोजक) विशेष रूप से उपस्थित रहें|

Post a Comment

0 Comments