आज सरस्वती विद्या मंदिर , हिम रश्मि परिसर शिमला में हिमाचल प्रदेश महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर जी ने अनौपचारिक निरिक्षण किया इस निरक्षण के अंतर्गत उन्होंने नवम कक्षा के छात्र भैया बहनों के साथ लगभग 1 घन्टे बातचीत की | इस बातचीत के दौरान उन्होंने सभी छात्र भैया बहनों से बहुत से प्रश्न किये और छात्र भैया बहनों ने उत्सुकता के साथ उनके उत्तर दिए :
बातचीत बिंदु
• समाचार पत्र अध्यन
• वृक्षा रोपण ,
• स्वछता
• समूह वार्तालाप
• अतिरिक्त ज्ञान कोष
उन्होंने विद्यालय की समय सारिणी के अतिरिक्त दैनिक समय सारिणी व दिनचर्या पर भी चर्चा की और बौद्धिक विकास हेतु अपनी पुस्तकों के अतिरिक्त पुस्तकालय से अन्य प्रेरणान्रात्मक और कथात्मक और किसी विशेष व्यक्तित्व की जीवनी पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया| इस दौरान उन्होंने सभी छात्र भैया बहनो को अपनी ओर से एक एक पुस्तक भेंट की| इस दौरान हिमाचल शिक्षा समिति के सम्मनित अध्यक्ष श्री मोहन केष्टा जी , कोषाध्यक्ष श्री मनोज कपूर जी, कुशल शर्मा जी (अध्यक्ष प्रबंध समिति ), श्री लेख राज ठाकुर जी (प्रधानाचार्य) उपस्थित रहे |
0 Comments