सरस्वती विद्या मंदिर , हिम रश्मि परिसर में रविवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2022 का आयोजन ||

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2022

सरस्वती विद्या मंदिर , हिम रश्मि परिसर में रविवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2022 का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत 5 स्कूलों के करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिाता के वॉलीबाल, बास्केटबाल, शतरंज , बैडमिंटन , कुश्ती आदि प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ. रचना गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की। इस दौरान कई अन्य कार्यक्रम भी पेश किए। डॉ. रचना गुप्ता ने कहा कि हमें हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन करें, ताकि समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत हो। खेलों में रुचि, हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने और शरीर और मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करती है। यह हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में विकास और शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में मदद करता है।


Post a Comment

0 Comments