आचार्य विकास वर्ग-2022

 हमें राष्ट्रीय संसाधनों को दोहन करने वाला नहीं अपितु राष्ट्र निर्माण करने वाला छात्र चाहिए@ शिक्षा दर्शन के आधार पर भारत करेगा विश्व का निर्माण@











आ• श्री दिले राम चौहान जी
 
( महामंत्री विद्या भारती हिमाचल शिक्षा समिति)



 हमें राष्ट्रीय संसाधनों को दोहन करने वाला नहीं अपितु राष्ट्र निर्माण करने वाला छात्र चाहिए@ शिक्षा दर्शन के आधार पर भारत करेगा विश्व का निर्माण@


आज सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद परिसर विकास नगर में हिमाचल शिक्षा समिति शिमला संकुल द्वारा पिछले 3 दिनों से चल रहे @आचार्य विकास वर्ग-2022@ का समापन हुआ।

इस समापन कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री मोहन केष्टा जी मुख्य अतिथि के रूप में , श्री दिले राम चौहान जी (महामंत्री हिमाचल शिक्षा समिति) मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। सर्वप्रथम संकुल  प्रमुख श्रीमान घनश्याम वर्मा जी ने सभी अधिकारी वर्ग का परिचय सभी के समक्ष रखा ।

उसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ,मुख्य वक्ता जी को शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया ।

इस कार्यक्रम में श्रीमान बलवीर सिंह नाल्टा जी का विदाई समारोह भी मनाया गया । श्रीमान बलवीर सिंह जी ने पिछले 34 वर्ष से विद्या भारती हिमाचल शिक्षा समिति के विभिन्न विभिन्न विद्यालयों में आचार्य और प्रधानाचार्य के तौर पर कार्य किया । वर्तमान में उनके पास जिला शिमला, जिला सोलन के प्रभारी पद का कार्यभार था। संकुल समिति, जिला समिति और प्रांत समिति के अधिकारियों ने आदरणीय बलबीर सिंह जी को स्मृति चिन्ह व शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। श्रीमान बलवीर सिंह जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुझे हिमाचल शिक्षा समिति में कार्य करते हुए गौरवान्वित महसूस होता है,  विद्या भारती में अपनी सेवाएं देना वास्तव में राष्ट्रीय कार्य है और ऐसे कार्यों को करने के लिए हमेशा ही तैयार रहना चाहिए। 

इसके पश्चात मुख्य वक्ता आ श्री दिले  राम चौहान जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि  हिमाचल शिक्षा समिति लक्ष्य केंद्रित होकर कार्य करती है और हम(भारत) शिक्षा दर्शन के आधार पर विश्व के निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। जिसके लिए हम प्रतिवर्ष इस प्रकार के वर्गों का आयोजन करते हैं ताकि हमारे आचार्य दीदी अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहे।

उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बार बार पढ़ने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि यदि हम इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ढंग से पढ़ेंगे तो हमें ध्यान में आएगा की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्या भारती के कार्यों का समावेश है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्र भैया बहनों की स्किल्स कोर्सों बल दिया जा रहा है ऐसे छात्र भैया बहन जो पढ़ाई के दबाव के कारण पढ़ नहीं सकते या पढ़ाई छोड़ देते थे उनके लिए सरकार ने ऐसी शिक्षा नीति का निर्माण किया है जिससे वो अपनी इच्छा के हिसाब से विषय चुनकर अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं इस शिक्षा नीति के तहत छात्र भैया बहन छठी कक्षा से ही अपने मनवांछित विषय चुनकर अपने आपको निखार सकते हैं और व्यवसायिक शिक्षा को पढ़कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। उन्होंने बार-बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम पर बल देते हुए कहा कि यदि आचार्य दीदी आने वाले समय में अपने आप को इस नीति के तहत ना डाल पाए तो उन्हें  निश्चित ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा । उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम विद्या भारती द्वारा लगाए जा रहे इन वर्गों में बढ़-चढ़कर भाग ले और समय-समय पर अपने आप को अपडेट रखें। 

अंत में संकुल अध्यक्ष आदरणीय श्री कुशल शर्मा जी ने मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता और सभी का वर्ग के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया उन्होंने श्रीमान बलवीर सिंह जी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व बधाई दी। आज के इस कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष श्री मनोज कपूर जी, श्रीमान ज्ञानी राम जी (महामंत्री जिला शिमला) जिला शिमला के कोषाध्यक्ष श्रीमान नरेंद्र वर्मा जी, श्रीमान युगल शर्मा जी (प्रभारी जिला मंडी कुल्लू) विशेष रूप से उपस्थित रहे।







Post a Comment

0 Comments